Events and Activities Details
Event image

Essay competition was organized on Haryana Day in Government College, Rajound


Posted on 31/10/2022

राजकीय महाविद्यालय राजौंद में हरियाणा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया राजकीय महाविद्यालय,राजौंद महिला प्रकोष्ठ (Women Cell)के तत्वाधान में‘ हरियाणा दिवस’ पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसका विषय“वर्तमान समय में हरियाणा की राजनीति में महिलाओं की भूमिका’’ | इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम काआयोजन मैडम सुदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया | निर्णाय कमंडल की भूमिका हिंदी प्राध्यापक श्री रविंद्र, इतिहास प्राध्यापक श्री विक्रम के द्वारा अदा की गई। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में महिलाओं की भूमिका का सबसे बड़ा उदाहरण हमें वर्तमान समय में हो रहे चुनाव में देखने को मिल रहें हैं। हरियाणा की महिलाओं ने राजनीति में राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर परअपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती (B.A. तृतीयवर्ष) द्वितीय स्थान अंजलि (B.A. तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान रितू (B.A.द्वितीयवर्ष ) ने प्राप्त किया | इस दौरान महाविद्यालय के अन्य स्टाफ में दीपक, हरिपालभी मौजूद रहे