Events and Activities Details
Event image

Lecture on Deaddiction


Posted on 08/07/2022

(On May 27, 2022)सरकार के नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजकीय महाविद्यालय, राजौंद (कैथल) में नशें के विरुद्ध एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विधार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विनय गुप्ता ( निगरानी एवं मूल्यांकन, मानसिक स्वास्थ्य जिला अधिकारी सिविल अस्पताल कैथल) ने शिरकत की। उन्होंने विधार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हम निम्नलिखित कारणों से मानसिक रोगों का शिकार हो जाते हैं जैसे तनाव, चिंता, समाज की प्रवृत्ति और इन मानसिक रोगों के निवारण के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि आज का युवा विभिन्न नशों जैसे शराब, तंबाकू , गांजा, अफीम आदि का शिकार होता जा रहा है। और हम काउंसलिंग में दवाइयों के द्वारा मानसिक रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर पर श्रीमती सुदेश सहायक प्रोफेसर राजनीतिक विज्ञान ने डॉ विनय गुप्ता का स्वागत/धन्यवाद किया।