Events and Activities Details
Event image

Talent Search Programme- Day 2


Posted on 08/10/2022

राजकीय महाविद्यालय राजौंद में विद्यार्थियों के बीच ‘प्रतिभा खोज ' प्रतियोगिता के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम करवाया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विधार्थियों ने बढ़-चढ़ कर सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज़ करवाई। कार्यक्रम के शुरुआती चरण में जहां शिक्षा की देवी मां सरस्वती की वंदना की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्री रविन्द्र कुमार(हिंदी) और महाविद्यालय के विद्यार्थी रितु और आरती द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रजनीश बहल और प्रोफेसर रामनिवास मित्तल ने शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्राचार्या श्रीमती वीना बहल ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल मात्र किताबो से ज्ञान हासिल करने से ही बच्चो का सर्वांगीण विकाश नहीं होता। इसके लिए जरूरी यह है कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ- साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भी सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज करवानी चाहिए । मुख्य अतिथि महोदय श्री रजनीश बहल ने कहा कि अनुशासन विद्यार्थियों की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। सम्माननीय अतिथि महोदय श्री राम निवास मित्तल ने बताया कि इस तरह के होने वाले कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। अंत में दोनों अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । विद्यार्थियों द्वारा जहां प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा था वही प्रतिभा को परखने के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था निर्णायक मंडल की भूमिका मुख्य डॉ सोनू, डॉ नीलम और श्री विक्रम ने निभाई । कार्यक्रम के अंत में श्री राम मेहर जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद किया। परिणाम इस प्रकार रहे गायन प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी, द्वितीय नवीना और तृतीय शुभम | नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम नीतू, द्वितीय अंजलि और तृतीय वैशाली रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितु (बीए द्वितीय वर्ष ) द्वितीय स्थान पर भावना (बीए द्वितीय वर्ष) और तृतीय स्थान पर अंजलि ( बीए तृतीय वर्ष) रही और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल ( बीए तृतीय वर्ष ) द्वितीय स्थान पर अंजलि (बीए तृतीय वर्ष) और तृतीय स्थान पर राखी (बीए तृतीय वर्ष) रही । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम एफ (कॉफी , काजल और सुनील ) द्वितीय स्थान पर टीम ए (रिंकू, रजत और मनीष ) और तृतीय स्थान टीम आइ (आरती,रजनी और रितु ) ने हासिल किया । कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री विक्रम , श्रीमती सुदेश, श्री रजनीश, श्री दीपक , हरिपाल व राजरानी भी मौजूद रहे ।