Events and Activities Details |
Career opportunities in India
Posted on 02/03/2024
*आज करियर बनाने के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क जरूरी है- डॉ दीपक*
राजकीय महाविद्यालय राजौंद में प्लेसमेंट सैल के तत्वाधान में एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज श्री विक्रम की देख-रेख में हुआ इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीपक, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा ने शिरकत की। एक्सटेंशन लेक्चर का विषय :- नव भारत में करियर के अवसर रहा। डॉ दीपक ने विद्यार्थियों को करियर की जानकारी देते हुए बताया कि आज सरकारी नौकरियां सीमित मात्रा में है हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती इसीलिए विद्यार्थी विभिन्न प्राइवेट सेक्टरों में जाकर अपनी आजीविका प्राप्त कर सकते हैं बस जरूरत है हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क की जैसे मैरिज काउंसलर बैंकिंग सेक्टर इंश्योरेंस सेक्टर कंप्यूटर सेक्टर होटल एंड मैनेजमेंट करियर काउंसलर साइबर सिक्योरिटी डाटा साइंटिस्ट डाइटिशियन डिजिटल मार्केटिंग ड्रोन ऑपरेटर इवेंट मैनेजर फाइनेंशियल एडवाइजर आर्किटेक्चर हेल्थ केयर ब्यूटीशियन मेंटल हेल्थ पर्सनल केयर वर्कर फिजियोथैरेपी आदि मंच संचालन श्री रवींद्र कुमार हिंदी ने किया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री राममेहर सिंह ने मुख्य वक्ता का हृदय की गहराइयों के साथ धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती सुदेश दीपक नरेंद्र राकेश महावीर व श्रीमती राजरानी भी मौजूद रहे।
|