Events and Activities Details
Event image

Celebrating Youth Day Fortnight by spreading awareness about AIDS


Posted on 26/01/2023

" एड्स को नोटिस करें इग्नोर नहीं" राष्ट्रीय युवा दिवस, पखवाड़ा(12th से 26जनवरी,2023) के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय, राजौंद में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया गया। जिसके अंतर्गत एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंच संचालन श्री रविंद्र कुमार, हिंदी ने किया। कार्यक्रम के शुरू में प्राचार्य श्री राममेहर जी ने अपने निर्भीक व ओजस्वी भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि एचआईवी/एड्स को सही समय पर नोटिस न किया जाए तो बाद में यह जानलेवा बीमारी सिद्ध हो सकती है। सावधानियों के प्रति हमारी जागरूकता और निडरता ही इस भंयकर बीमारी से छुटकारा दिला सकती है। समझदारी में ही बचाव है। जैसे- यौन-संबंध केवल जीवनसाथी से अन्य से नहीं, सेक्स, सेक्सुअल हरासमेंट, रेप, कंडोम, प्रॉस्टिट्यूट, महामारी जैसे बोल्ड विषयों को नोटिस करें, कभी भी प्रयोग की हुई सूई, सिरिंज, इंजेक्शन या ब्लेड का उपयोग ना करें और न ही दूसरों को करने दें, एचआईवी/एड्स के रोगी से प्रेम करें घृणा नहीं। विद्यार्थियों ने भी अपने स्लोगनों के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुदेश, दीपक, हरिपाल और राजरानी भी मौजूद रहे।