Events and Activities Details
Event image

Organization of Quiz Competition


Posted on 14/09/2022

राजकीय महाविद्यालय, राजौंद में 14 सितंबर, 2022 को 'हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग के सौजन्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज हिंदी; साहित्य तक ही सीमित नहीं बल्कि प्रयोजनमूलक हिंदी के रूप में हिंदी विद्यार्थियों को अनेक रोजगार प्रदान कर रही है। इसके लिए हिंदी विद्यार्थी में उत्साह, लग्न, मेहनत और स्पेशलाइजेशन का होना जरूरी है। प्रतियोगिता में बीए फिफ्थ सेम की 5 टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक टीम में 4 विद्यार्थी शामिल थे। कोई भी टीम एक दूसरे से कम नहीं लग रही थी। प्रतियोगिता में फर्स्ट सेम से फिफ्थ सेम तक के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे गए। नीर-क्षीर निर्णायक मंडल की भूमिका में श्रीराममेहर और श्री विक्रम रहे। कार्यक्रम में स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम इस प्रकार है-राखी टीम प्रथम, काफी टीम द्वितीय और प्रियंका टीम तीसरे स्थान पर रही।