Events and Activities Details |
Slogan competition
Posted on 03/02/2023
राजकीय महाविद्यालय, राजौंद में लीगल लिटरेसी क्लब के अंतर्गत आज पोस्टर-मेंकिंग, निबंध- लेखन, स्लोगन-लेखन और भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दहेज प्रथा, मानव अधिकार, मौलिक कर्तव्य, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण और बाल विवाह आदि विषय रहे। लीगल लिटरेसी क्लब के कन्वीनर प्राध्यापक श्री विक्रम जी की देख-रेख में प्रतियोगिताओं का आयोजन देखते ही बनता था। मंच संचालन मैडम श्रीमती सुदेश ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य, श्री राममेहर जी ने बताया कि अन्य गतिविधियों का विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व है। इसलिए विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशा, दहेज प्रथा, बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयां हमारे समाज को घून की तरह खा रही हैं। ये बुराइयां तभी जड़ से समाप्त होगी जब हम जागरूक होंगे और समाज को जागरूक करेंगे। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए इसके लिए हमें अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने की जिम्मेदारी उठानी होगी। विद्यार्थियों ने गतिविधियों में बढ़- चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागी अपने कार्य को अच्छी प्रकार से अंजाम देते नजर आए। कार्यक्रम में श्री रविंद्र कुमार, हिंदी, श्री दीपक और हरिपाल भी उपस्थित रहें। प्रतियोगिताओं का अंतिम परिणाम इस प्रकार है:- पोस्टर मेकिंग में प्रथम- रीतु, द्वितीय- काजल, तृतीय- कुसुम, स्लोगन राइटिंग में प्रथम- सुनील, द्वितीय- नवीना, तृतीय- शुभम, निबंध लेखन में प्रथम- आरती, द्वितीय- रीना, तृतीय- ज्योति और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम- राखी, द्वितीय- दिव्या, तृतीय- काजल ।
|