News Details |
Voter awareness rally was organised by the students of Government College, Rajound.
Posted on 22/11/2022
राजकीय महाविद्यालय राजौंद के विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने तथा आयु पूरी होने पर अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा निकाले जाने वाली रैली को कॉलेज कीप्राचार्या श्रीमती वीना कुमारी बहल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या जी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार इस समय उन सभी युवाओं के नए वोट बनाए जा रहे हैं जिनकी आयु आने वाली 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या इससे ऊपर होने जा रही है मगर उसका नाम मतदाता सूची में शुमार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता का विशेष स्थान है। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान करने व वोट बनवाने के प्रति प्रेरित किया। आयोजित हुई इस रैली का संचालन जहां राजनीति शास्त्र की प्राध्यापिका श्रीमती सुदेश द्वारा किया गया वहीं इसे पूरी तरह सफल बनाने में अर्थशास्त्र प्राध्यापक श्री दीपक कुमार, अंग्रेजी प्राध्यापक श्री राममेहरसिंह, इतिहास प्राध्यापक श्री विक्रम व दीपक हरिपाल का भरपूर सहयोग रहा
|