News Details
News image

Grab First Position in Speech Competition organised by Red Cross Society Kaithal


Posted on 26/11/2022

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कैथल के सौजन्य में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय, राजौंद से श्री रविंद्र कुमार (हिंदी) और राजरानी के साथ 4 विद्यार्थी (राखी, कुसुम, भावना, रितु ) ने भाग लिया। श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हमें फर्स्ट एड, बनावटी सांस, हेपेटाइटिस, सड़क सुरक्षा नियम, दांत उपचार और अंग दान आदि विषयों पर बहुत कुछ सीखने को मिला और इस प्राप्त जानकारी को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए ट्रेनर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्विज कंपटीशन, स्पीच कंपटीशन, डिबेट कंपटीशन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिला के 20 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्पीच प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, राजौंद के तृतीय वर्ष की छात्रा राखी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज दिनांक 25/11/ 2022 को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुकेश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया शाखा, हरियाणा रहें। जिन्होंने अपने कर-कमलों से प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्राध्यापकों और वालंटियर को सर्टिफिकेट और उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया।