News Details
News image

Short Story Telling competition Hindi Department


Posted on 22/02/2023

राजकीय महाविद्यालय, राजौंद में आज दिनांक 21/02/2023 को 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग के सौजन्य से 'लघु कथा कहने की कला' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. दीपक जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि मां के आंचल से चिपककर जो भाषा सीखी जाती है उसे मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा में पढ़ने से विद्यार्थी के कौशल और ज्ञान का विकास होता है जबकि अन्य भाषा में पढ़ने से विद्यार्थी में रटने की आदत का विकास होता है जो विद्यार्थी के कौशल और ज्ञान दोनों को नष्ट कर देती हैं। मात्रृभाषा में बोलना व्यक्ति के व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। हिंदी विभागाध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के सभी कार्य 'हिंदी विद्यार्थी कल्ब' के सदस्यों ने ही किए। इससे विद्यार्थियों में स्वयं कार्य करने की लग्न पैदा हुई। मंच संचालन का कार्य काफी और काजल ने किया। नीर-क्षीर निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री राममेहर और श्री विक्रम रहे। प्रेस नोट नवीना ने तैयार किया। थैंक्स फॉर काजल ने किया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी विद्यार्थी कल्ब ने अनुशासन को बनाए रखा। प्रतिभागियों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया। श्रोताओं ने प्रत्येक वक्ता को बड़े ध्यान से सुना और अपने ज्ञान का विकास किया। कार्यक्रम में non-teaching स्टाफ में श्री दीपक, हरिपाल और राजरानी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम इस प्रकार: प्रथम नवीना, द्वितीय काजल और तृतीय कीर्ति रही।