News Details
News image

international yoga day


Posted on 22/06/2023

राजकीय महाविद्यालय राजौंद में योग दिवस के अवसर पर *योग करो स्वस्थ रहो* का नारा दिया हरियाणा सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए दिनांक 21/06/2023 को राजकीय महाविद्यालय राजौंद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में *योग करो स्वस्थ रहो* कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यशाला का आगाज करते हुए श्री रविंद्र कुमार हिंदी ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है योग मनुष्य को निरोगी तो बनाता ही है साथ ही उसमें कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ाता है वेदों में कहा है- योग: कर्मसु कौशलम आइए आज से ही हम योग शैली को अपनाकर शिक्षित, जागरूक व स्वस्थ नागरिक होने का परिचय दें योग कार्यशाला में टीचिंग, नाॅन-टीचिंग और विद्यार्थियों ने योग मुद्रा में बैठकर कपालभस्त्रिका , कपालभाति और अनुलोम-विलोम आदि प्राणायामों का सुचारू रूप से अभ्यास किया योग गुरु की भूमिका अंकुश बीए द्वितीय वर्ष ने निभाई योग कार्यशाला में श्री दीपक , महावीर व हरिपाल भी उपस्थित रहे।