News Details
News image

Short Story Translation Competition organised under the aegis of Literary Society in collaboration with Vibrant Learning Club, Department of English


Posted on 15/12/2023

अनुवाद लेखन से मस्तिष्क में आते हैं सकारात्मक बदलाव: प्रो॰ राम मेहर सिंह राजकीय महाविद्यालय राजौंद में लिटरेरी सोसायटी और वाइब्रेट लर्निंग क्लब अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लघु कथा अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को अंग्रेजी की दो लघु कथाओं लियो टॉलस्टॉय द्वारा रचित गॉड सीज़ द ट्रुथ बट वेट्स व आर॰ के॰ नारायण द्वारा रचित लघु कथा द ब्लाइंड डॉग को हिंदी में अनुवाद करना था। प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले महाविद्यालय प्रभारी श्री राम मेहर सिंह ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा आयोजित रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि रचनात्मक कार्य करने से विद्यार्थियों के मस्तिष्क में सकारात्मक बदलाव आते हैं। तनाव कम होता है। उनकी कल्पना शक्ति का विस्तार होता है। अनुवाद से जहां विद्यार्थियों की भाषाओं पर पकड़ मजबूत होती है वहीं विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होते हैं। इस प्रतियोगिता में 17 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष से पल्लवी द्वितीय स्थान अंजू व तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया। श्री रविंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक हिंदी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर नॉन टीचिंग स्टाफ से श्री दीपक, श्री हरिपाल व श्रीमती राजरानी भी मौजूद रहे।